सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में स्कॉटिश के होनहारों ने लहराया प्रतिभा का परचम, खुशी से खिल उठे चेहरे।


सासाराम स्थानीय स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने इस बार भी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है।
विद्यालय प्रबंधन ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के निदेशक डॉ० सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विज्ञान वर्ग में शामिल छात्र-छात्राओं में अल्का सिंह ने 93.2% सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर सुभय कुमार ने 92.8% , तीसरे स्थान पर अंजली मेहता ने 89.6% , चौथे स्थान पर सात्विक सिंह 88% एवं पांचवें स्थान पर अंकित वर्मा ने 88%अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल के 78 छात्रों में से 36 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने को विशिष्टता की श्रेणी में शामिल किया। । कुल 68 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर अपनी दक्षता का परचम लहराया है।
वहीं विद्यालय के शिक्षकों का मानना है कि बच्चों ने केवल वार्षिक परीक्षा में ही नहीं अपितु सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विद्यालय प्रबंधन सहित सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।