स्कॉटिश के छात्रों का शत – प्रतिशत सफलता के साथ शानदार प्रदर्शन

– 97 % लाकर रंजीत ने 10वी एवं 86% अंक लाकर शिवम मिश्रा 12वीं में स्कूल टॉपर बने।

– शशिकांत चौधरी ने सामाजिक अध्ययन में 100 में 100 अंक प्राप्त किये।

स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल लालगंज के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के परिणाम में सफलता प्राप्त करते हुए अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा। स्कूल के दशम् वर्ग के छात्र रंजीत कुमार ने 97% अंक लाकर विद्यालय में अपना परचम लहराया।
वहीं ज्योति ने 96% अंक लाकर द्वितीय तथा रिशु कुमार ने 95.6% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया l आयुष राज वर्मा ने 94.4%, रोशन कुमार ने 90.6%, प्रथम राज ने 90.4%, हरिओम पांडे 89.8%, शशिकांत चौधरी, 89.8%, आयुष वर्धन 89%, अभिक्षित शाक्या 89%, अनिशा कुमारी 88.6%, अंजलि 88.4% ,अंजली कुमारी 87.4% ,रंजन कुमार शाह 87.2%, मनजीत कुमार पांडे 86.6% ,सनी कुमार 86.4%, पीयूष राज 84%, पल्लवी कुमारी 84%, विजयलक्ष्मी 82.8% ,अंकित चौबे 82.6%,सत्यम कुमार 82.6%, अंकित कुमार सिंह 81.4%, सत्यम तिवारी 80.4%, लाकर सत प्रतिशत विद्यालय की सफलता दिलवाई है।
वहीं शशिकांत चौधरी ने सामाजिक अध्ययन में 100 अंक प्राप्त किया है।
वहीं बारहवीं की परीक्षा में शिवम मिश्रा ने 86.4% ला कर विद्यालय में अपना सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर श्याम किशोर ने 83% अंक तथा आदित्य राज तिवारी ने 81.6% अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल के निदेशक डॉ० सुनील कुमार सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल के छात्र सभी क्षेत्रों में जहां भी हैं वहां पर अपनी सफलता का परचम लहराते हैं । इस स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को एक सुंदर परिवार एवं संगठित समाज और मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए एक योग्य नागरिक के रूप में तैयार करने का काम किया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार तिवारी एवं शिक्षक अभय सिंह ,संगीता सिन्हा,सुमित कुमार ,कुमार अभिषेक आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों को शुभकामना दी । वहीं अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों को सुंदर परिणाम के लिए धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की। इधर स्कूल के छात्रों में खुशी की लहर है।
स्कूल के शिक्षक /शिक्षिका अपने स्कूल के छात्रों के अद्भुत प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए और सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।