दुर्गा पूजा के अवसर पर स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में दुर्गा पूजा की झांकी का प्रदर्शन किया गया।
इस झांकी में विशेष रूप से माँ दुर्गा और उनकी महिमा का प्रदर्शन किया गया। यह झांकियां देवी दुर्गा की विभिन्न रूपों, महिषासुर मर्दिनी के रूप में उनके राक्षस महिषासुर का वध करते हुए चित्रण किया गया l झांकियों में पारंपरिक रूप से दुर्गा माँ के साथ लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश, और कार्तिकेय की झांकी भी थीं ।झांकी का मुख्य आकर्षण महिषासुर मर्दन का दृश्य था, जिसमें माँ दुर्गा अपने शेर पर सवार होकर महिषासुर का वध करती दिखाई दीं |
झांकी के अन्य हिस्से विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक विषयों को दर्शाते हैं, जैसे शक्ति, भक्ति, प्रकृति, और लोककथाएं। इन झांकियों को सजाने में रंग-बिरंगी फूल, और पारंपरिक वस्त्रों का उपयोग किया गया। साथ ही, संगीत की ध्वनि माहौल को और भी भक्तिमय बना दी। इस झांकी में दुर्गा के रूप में वर्ग अष्टम की छात्रा होत्री हर्षिता, लक्ष्मी के रूप मे आकांक्षा ,सरस्वती के रूप में सुप्रिया, गणेश के रूप में अनंत,कार्तिक के रूप में नमन, शेर के रूप में अंकित एवं महिषासुर की भूमिका में आदित्य ने अपने कला का प्रदर्शन किया l इस कार्यक्रम को सजाने में विद्यालय के शिक्षक बृज बिहारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करने का मौका मिलता है ,साथ ही उन्होंने दशहरा के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं अपने विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित सभी लोगों को दशहरा की बधाई दी lइस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार तिवारी ,अभय कुमार, संगीता सिन्हा इत्यादि शिक्षको ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।