स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल की पहली प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ छात्रों में सीखने की क्षमता का विकास करना है। कोरोना के संक्रमण काल में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की ओर से पहली बार बोर्ड परीक्षा को दो भागों में आयोजित किया गया था। बोर्ड ने टर्म-1 के अंकों को 30 फ़ीसदी और टर्म -2 के अंकों को 70 फ़ीसदी वेटेज देकर फाइनल परिणाम जारी किया है।
अपनी प्रतिभा का अद्भुत परिचय देते हुए विद्यालय टॉपर का खिताब हासिल करने वालों में से प्रथम स्थान आदित्य राज तिवारी 96% द्वितीय स्थान दीपक 95.5%, तृतीय स्थान सत्यम 95.2%, चतुर्थ स्थान संस्कार राज 95%, पंचम स्थान सचिन कुमार 94.8%, षष्ठ स्थान लेखराज चन्द्रा 94.6% अंक प्राप्त कर अपने परिणाम को विशिष्टता में दर्ज कराकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
गौरतलब हो कि संस्कार राज और प्रिंस कुमार ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया है।
90%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 14 छात्र, 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 53 छात्र तथा 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 130 छात्र हैं।
शत प्रतिशत छात्र उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण हुए…।
विद्यालय के निदेशक डॉo सुनील कुमार सिंह ने कहा कि — मैं शिक्षकों, बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों के प्रयासों की भी सराहना करता हूं जो किसी भी छात्र की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।
विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम भविष्य तथा प्रकाशमय जीवन की अभीष्ट कामना करते हुए ध्येय पथ पर सदैव उत्कृष्ट कार्य करने का प्रेरणा मंत्र दिया।
विद्यालय के वरीय शिक्षक अरविंद पाण्डेय, एoकेo तिवारी, आचार्य सत्यानन्द शास्त्री, पीoएनo पाण्डेय, सुनील दुबे, संगीता सिन्हा एoबीo सिन्हा आदि समस्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विद्यालय के अपेक्षित परीक्षा परिणाम पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की है।