स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल के स्थापना दिवस पर पाँच दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य अपने शैक्षणिक दृष्टिकोण में परिवर्तन कर सार्थक जीवन जीने की दिशा में अग्रसर होना है।
पढ़ाई के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है।
निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उत्साह और उमंग से सराबोर वातावरण में खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया।
सुपर रेस प्रतियोगिता में
वर्ग तृतीय के संस्कार कुमार व खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान, आदर्श राज व अदिति सिंह ने द्वितीय स्थान तथा निखिल राज व प्रांशी कुमारी, लक्की कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वर्ग चतुर्थ के आलोक पांडेय व सिंपी कुमारी ने प्रथम स्थान, अनुराग कुमार व श्रुति कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा हर्ष मिश्रा व श्रृष्टि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वर्ग पंचम के रौशन राज व निशु कुमारी ने प्रथम स्थान, कृश सिंह व शीतल कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा पियूष कुमार व सुगंधा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर उपस्थित वरीय शिक्षक अरविंद पांडेय, अमिताभ बनर्जी, ए.के. तिवारी, आलोक तिवारी, आचार्य सत्यानंद शास्त्री, अभय सिंह, वेद प्रकाश ए.बी. सिन्हा, संगीता सिन्हा, सौरभ, रितेश, मंटू प्रसाद व शारीरिक शिक्षक इंद्रजीत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।