स्थापना दिवस, विज्ञान प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा संगम

सासाराम।
शहर का उत्कृष्ट विद्यालय स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल का 17 वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया का खूबसूरत एहसास है किसी चीज का सृजन होना। जिसका एक कड़ी हमारे स्कूल की स्थापना है। स्कूल ने अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के कारण क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल किया है। आज क्षेत्र में अच्छी शिक्षा देने वाला विद्यालय के नाम से जाना जाता है। हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा अनुशासन के साथ दे सकें। शिक्षा के अलावा अलग से साइंस क्लासेस एजुकेशन के लिए गर्ल्स इंप्रूवमेंट क्लासेस चलाई जाती है। उन्हें बताया जाता है कि चुनौतियों का सामना कैसे करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सचिन मौर्या द्वारा बांसुरी वादन ने सभी का मन मोह लिया। कर्राटे के Neck graf , knife attack, body release , hand release इत्यादि stunts and techniques का प्रदर्शन हर्षिता, अंजली,आयुषी,खुशी,आकांक्षा, आकृति, राजनन्दिनी, अंकिता, उज्जवल, रौशन, अनुपम, प्रियतम, शिवम तथा दिवाकर ने करके जीवन के रक्षार्थ सूत्र प्रस्तुत किये । होत्री हर्षिता ने देवदास के गाने काहे छेड़े मोरी पर तथा नेहा सिंह ने स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर शानदार नृत्य किया ।शास्त्रीय संगीत में हर्ष मिश्रा व प्रियांशु भगत ने अपनी गायन-वादन की प्रतिभा दिखाई। दशम ‘ब’ के छात्रों ने स्कूल लाइफ पर ड्रामा दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान शिक्षक निरंजन सर और ए.के. तिवारी सर तथा पंकज चौबे के कुशल मार्गदर्शन में श्लोक, रितेश, प्रियांशु ,अनुराग, दक्ष ,  शुभम् , मुस्कान , परी,  इत्यादि  छात्र- छात्राओं ने विज्ञान के अनोखे अनोखे आयाम प्रस्तुत किए। सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा बच्चों के द्वारा बनाया गया लाल किला, स्मार्ट विलेज, हाइड्रोलिक ब्रिज, मिसाइल परीक्षण आदि। दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। मंच संचालन तेजस्विनी , रंजीत, रीसू , सृष्टि तथा  तुलिका ने  संयुक्त रूप से अंग्रेजी तथा हिन्दी में किया । हर्षिता , सृष्टि, आकृति, हर्ष, प्रियांशु , स्वास्तिका , नैन्सी, दीपशिखा, रितेश, संजना, पलक आदि का प्रदर्शन शानदार रहा ।